बड़ी खबर : 68 लाख की वसूली बन गई 56 हजार, जांच संबंधी अभिलेख में हेराफेरी की आशंका

नईगढ़ी। रीवा जिला पंचायत में शिकायतों पर लीपापोती किए जाने और शिकायतों को दबाने का एक बार पुनः आरोप लगा है। नईगढ़ी जनपद की जिलहंडी पंचायत में दो बार जांच में पाई गई 68 लाख रुपए की वसूली को 56 हजार रुपए किए जाने पर शिकायत कर्ता जगदीश सिंह गहरवार और देवेंद्र सिंह गहरवार ने आमरण अनशन किए जाने के लिए चेतावनी दी है। जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में दिनांक 09 जुलाई 2024 को शिकायत लेकर आए शिकायत कर्ताओं की सीईओ जिला पंचायत से मुलाकात नहीं हुई और बात बार उन्हें जिला पंचायत के चक्कर लगाए जाने पड़ रहे हैं। इस बीच प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान जांच अधिकारी एस बी रावत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा क्रमांक 02 एवं परियोजना अधिकारी शिव सोनी एवं संजय सिंह हैं। जानकारी मिली है की अब तक जांच संबंधी अभिलेख सीईओ जनपद कल्पना गुप्ता द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों को उपलब्ध न कराए जाने से जांच पूरी नहीं हो सकी है। शिकायतकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया है की जांच दबाने के लिए इस प्रकार अभिलेख न उपलब्ध होने की बातें की जा रही हैं। यदि पहले जांचों में अभिलेख नही मिले तो 68 लाख की वसूली को 56 हजार कैसे कर दिया गया। (शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्त्ता)

BULLAR ओलंपिक बारबेल | सुई असर के साथ 4 फीट 50 मिमी बार | भारोत्तोलन, पावरलिफ्टिंग और क्रॉस फिट के लिए | जिम एक्सरसाइज रॉड (30 मिमी इनर डायमीटर) ताले के साथ click here

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now