सीएम ने लॉन्च किया लोकपथ मोबाइल एप, अब एप से सड़कों की शिकायत, 7 दिन में ठीक नहीं तो अफसरों पर कार्यवाही

प्रदेश में सड़कों की – शिकायत के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने लोकपथ मोबाइल एप तैयार किया है। मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि इस एप पर शिकायत करते ही 7 दिन में रोड ठीक की जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा भवन स्थित मीडिया सेंटर में एप लॉन्चिंग के दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि प्रदेश की 40 हजार किमी लंबी – सड़कों में आवश्यकतानुसार एप से फौरन सुधार संभव होगा। बारिश, जल भराव और भारी वाहनों के अधिक आवागमन से सड़कों का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है, लेकिन विभाग का यह प्रयास होना चाहिए कि सड़कों में गड्ढे न हों।

नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिला मार्गों पर लागू
एप को लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें रजिस्टर्ड सड़कों के पॉट होल/पेच का फोटो डालने पर शिकायत निराकरण के लिए सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी।अधिकारी 7 दिन के भीतर इस पॉट होल/पेच का सुधार कार्य करवाएंगे। यह जानकारी एप पर अपडेट होते ही शिकायतकर्ता को मिल जाएगा जवाब।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now