चंद्रशेखर आजाद फौज युवा संगठन के युवाओं की टोली द्वारा एक और निःशुल्क प्याऊ किया गया शुरू

अनूप गोस्वामी, त्योंथर। इस भीषण गर्मी में जहां लोगों को तपती धूप सता रही है, वहीं राहगीरों को पानी की भी तलाश में यहां से वहां भटकना पड़ता है। राहगीरों की इसी समस्या को दूर करने के लिए युवाओं की टोली ने सराहनीय बेड़ा उठाया है। युवाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की इलाके सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। युवाओं द्वारा नि:शुल्क प्याऊ खोलकर रहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों की प्यास बुझाने जिले के युवाओं द्वारा आज पंजाब नेशनल बैंक मंझिगवा के परिसर में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। बैंक के स्टाफ तथा ग्रामीणों ने युवाओं की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। हम सभी को इन युवाओं का उत्साह बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मी का महीना, दोपहर 12 बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है और तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उनको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उनके लिए अमृत से कम नहीं होगा। ऐसी स्थिति में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है। चंद्रशेखर आजाद फौज युवा संगठन के संस्थापक अनिकेत मिश्रा ने बताया कि इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा। जहाँ जरूरत लगेगी वहां नि:शुल्क प्याऊ खोला जाएगा। हमारे संगठन के युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई और आगे भी की जाएगी। पहला सेंटर हमने सोहागी बाईपास में खोला था आज ये दूसरा सेंटर पंजाब नेशनल बैंक मझगवां में खोला गया है। उल्लेखनीय है कि इन गर्मी के दिनों में अगर किसी राहगीर किसान को पीने का पानी चाहिए हो तो उन्हें होटलों का सहारा लेना पड़ता है। जहां उन्हें होटलों से सामग्री खरीदने पर ही पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है। जहां बैंक में आए ग्राहकों के साथ – साथ आम राहगीरों को भी शीलत व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्य गण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रखेंगे। इस दौरान बैंक से राजू,शेखर, शिवेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र द्विवेदी, सेना के जवान अंकित शुक्ल , संदीप सिंह बघेल, ओमकार कुशवाहा, संगठन अध्यक्ष आज़ाद अनिकेत, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, मंत्री आकाश सिंह, विश्वाजीत सिंह, सत्यम गुप्ता मुकेश सहित अन्य लोगों की समाज सेवा को लेकर मुहिम चलती रहेगी।

Puma Unisex-Adult Rs-x Mix Low Boot
 Click Here
Puma Unisex-Adult Smashic Casual Shoe
 Click Here

 

गोली कांड : ड्राइवर को कमरे में बंद कर पीटा, घर में घुसकर बाप – बेटे को पीटा फिर गोली मार दी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।