त्योंथर तहसील में अधिकारी कार्यालय में कम आवास से ज्यादा निपटाते हैं कार्य

चपरासी बाबुओ के सहारे कार्यालय हो रहे संचालित, समय से नहीं होती नामान्तरण इक्तलाबी

त्योंथर तहसील इन दिनों काफी चर्चा में है जहां पर नियमित रूप से अधिकारी कार्यालयो में नही बैठते है कार्यालयी कार्य आवास से ही नइपटआनए कि मामला प्रकाश में आया है। कार्यालय चपरासियो के सहारे छोड दिया गया है उक्त कथन एडवोकेट अविनाश सिंह परिहार द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाया गया। दूर दराज से किसान चक्कर काटते रहते हैं लेकिन समय पर नामान्तरण इक्तलाबी वारिसाना नहीं हो पा रही है। सरकारी आदेशो की पटवारियो द्वारा खुलेआम धज्जिया उडाई जा रही है। आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है जबकि मध्य प्रदेश शासन का स्पष्ट निर्देश है कि समय पर कार्य सम्पादन हो लेकिन त्योंथर तहसील में कोई असर पडता दिखाई नही दे रहा है। तहसील और पटवारियो के चक्कर लगाते किसान देखे जा रहे हैं जो जांच का विषय है। संवाददाता कमलेश् शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now