यूनियन बैंक पचामा त्योंथर में पुनः सक्रिय हुए दलाल, बिना चढोत्तरी के नहीं होते कार्य

त्योंथर तहसील मुख्यालय से सटे यूनियन बैंक त्योथर की शाखा संचालित हो रही है जहां पर एक बार पुनः शाखा के अन्दर और बाहर दलालो का जमघट लगा रहता है सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार जी का दलालो को मौन संरक्षण प्राप्त रहता है बैंक की शाखा के अन्दर बाहर सक्रिय दलाल बड़े आसानी से बैंक का कार्य कराते देखे जा सकते हैं विना दलालो के कार्य नहीं होता है किसानों की सबसे बड़ी स्कीम शासन द्वारा केसीसी लागू की गई जिससे किसानों को शाहूकारो से सूत पर कर्ज न लेना पडे बैको से उन्हें किसानी के लिए धन मिल सके लेकिन वास्तव में शासन की स्कीम किसानों तक आसानी से नही पहुंच पा रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह शाखा प्रबन्धक द्वारा पाले गये दलालो के माना जा सकता है सूत्र तो यह भी कहते देखे जा रहे हैं कि कोई किसान जब अपना काम लेकर बैंक की दहलीज तक किसी तरह तो पहुंच जाता है। तीन चार बार कभी कागजात में कमी – कभी कोई मिस्टेक बता कर वापस कर दिया जाता है तो मजबूरन किसानों को दलाल का सहारा लेना पडता है। फिर वही कार्य बड़ी आसानी से हो जाता है। यह खेल कोई नया नहीं है। जब से शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार ने चार्ज लिया है, तब से स्थानीय और बाहरी उनके चहेते दलाल सक्रिय है जो बड़ी चालाकी से गोटी फिट कर लेते है और गरीब किसान दलालो के चगुल में फस जाता है। आखिरकार इस तरह का खेल कब तक चलता रहेगा पूर्व में भी इस तरह के आरोप शाखा प्रबन्धक पर लगते रहे हैं। समाचार पत्रो, सोशल मीडिया पर खबरो का भी प्रकाशन समय – समय पर होता रहा है। किसान पस्त है दलाल मस्त है एक अकेला सब पर भारी है जिसकी जांच आवश्यक है। दिनेश द्विवेदी, त्योंथर

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now