अधिवक्ता डॉ.रमानिवास शुक्ल निधन पर शोक, दी गई श्रद्धांजलि

रामलखन गुप्त, चाकघाट। त्योंथर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता लोकतंत्र सेनानी मीसाबंदी डॉ. रमानिवास शुक्ला जी के निधन पर त्योंथर क्षेत्र के अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध जनों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध अधिवक्ता लोकतंत्र सेनानी डा.रमानिवास शुक्ला का हृदय रोग का उपचार रीवा में चल रहा था जहां से वे अपने पुत्र के रीवा निवास स्थल पर आ गए थे । 1 नवंबर को रात में उनकी तवियत खराब हुई और वही पर उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर 2 नवम्बर को उनके निवास स्थल निवास ग्राम सोहागी होते हुए उनके गृह ग्राम दगवां (जारी) प्रयागराज पहुंच जहां से उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज गंगा तट पर किया गया। डॉ रमानिवास शुक्ला के निधन पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष ब्रम्ह नारायण शर्मा, कुमार भारत सिंह भदोरिया, अधिवक्ता शंभू प्रसाद द्विवेदी,चंद्र मोहन तिवारी ,अविनाश सिंह परिहार, कमलेश्वर सिंह राठौर, सुशील कुमार मिश्रा, मुद्रिका प्रसाद तिवारी, सी एल सिंह, राजनाथ शर्मा, कृष्ण जी तिवारी, घनश्याम शुक्ला,रामलखन गुप्त, नगर परिषद चाकघाट के अध्यक्ष विभव कुमार जायसवाल पूर्व उपाध्यक्ष अजय कुमार केशरवानी, राजेश कुमार गुप्ता ,भाजपा नेता सतीश चंद केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष अलख नारायण केशरवानी, दीपक कुमार अरोरा आदि ने डॉक्टर राम निवास शुक्ला के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।