भाजपा की तारीफ़ करने से कयासों का दौर जारी, मधुकर द्विवेदी की सक्रियता से त्योंथर में बढ़ी राजनैतिक हलचल

त्योंथर। ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं विचारक श्री मधुकर द्विवेदी के त्योंथर क्षेत्र में जारी सतत जनसंपर्क दौरे से जहां यह स्पष्ट हो गया है कि वे नवम्बर 2023 में होने वाले विधान सभा चुनाव में त्योंथर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे, लेकिन किस पार्टी से आएंगे, इसमें फिलहाल संशय बना हुआ है। मधुकर द्विवेदी जी ने इसका खुलासा अभी तक खुद भी नहीं किया है लेकिन जनसंपर्क के दौरान लोगों के बीच जिस तरह से वे भाजपा की नीतियों की तारीफ़ करते नजर आते हैं, उससे लोग अनुमान लगाने लगे हैं कि हो सकता है कि कुछ समय बाद मधुकर द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएं और त्योंथर से टिकट की भी दावेदारी करें। हालांकि इस बीच उन्होंने त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में अपनी इतनी ठोस व यशस्वी पहचान बना ली है कि यदि भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया तो उनकी जीत में कोई संशय नहीं रहेगा।

हमारे संवाददाता से चर्चा के दौरान श्री मधुकर द्विवेदी जी ने कहा कि अभी तो मैं एक पत्रकार के रूप में दायित्व निभा रहा हूं, साथ ही यथासामर्थ्य समाज की सेवा भी कर लेता हूं, ईश्वर आगे मुझसे किस भूमिका का निर्वहन कराएंगे, मैं स्वयं भी नहीं जानता। जहां तक मेरे चुनाव लड़ने का सवाल है तो वह तो चार साल पहले ही तय हो चुका है। हमारे समर्थक, शुभचिंतक, सुहृद, आत्मीयजन, जो विभिन्न जाति, धर्म, मजहब, वर्ग, सम्प्रदाय से ताल्लुक रखते हैं, हमारा साथ देने के लिए तैयार हैं। यही लोग हमारी ताकत हैं। चुनाव के वक्त वे लोग भी हमारा साथ देंगे, जो आज किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं। हमने सब कुछ परमात्मा एवं त्योंथर क्षेत्र की जागरूक जनता पर छोड़ दिया है। लोकतंत्र में जनता का अहम रोल होता है। वही फर्श से अर्श तक पहुंचाती है और वही अर्श से गिराकर फर्श पर लुढ़का देती है। ईश्वर की कृपा से पिछले 30 सालों के दौरान हमने त्योंथर क्षेत्र के हजारों लोगों के निःस्वार्थ भाव से काम कराए हैं, वे मौके का इंतजार कर रहे हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि जहां तक मेरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी की तारीफ़ किए जाने का सवाल है तो इसमें हर्ज क्या है। अगर मोदी सरकार राष्ट्र हित में अच्छा कार्य कर रही है, भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता से भूमिका निभा रही है, मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास-पथ पर अग्रसर है, तो इसे एक पत्रकार के रूप में रेखांकित करना मैं अपना फर्ज समझता हूं। ( शास्त्री प्रसाद मिश्र )

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now