त्योंथर विधानसभा में अपनी अलग पहचान बना चुके कमांडो अरुण गौतम किसी पहचान के मोहताज़ नहीं। अगस्त 2022 में एक मामले को लेकर कई अपराधिक प्रकरणों में आरोपी बनाये गए अरुण जी हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं। रिहा होने के बाद एक बार फिर लोगों से ताबड़ तोड़ जनसंपर्क करते देखे जा सकते हैं। मीडिया और लोगों के बीच सुर्ख़ियों में रहने वाले गौतम जी ने आज सब को चौंका दिया। जहाँ आम लोग तरह – तरह की बाते कर रहे हैं तो वही उनके कुछ समर्थकों ने चुप्पी साध ली है।
सूत्रों कि माने तो कई वीडियो और फोटोज़ लगातार सोशल मीडिया में तैर रहे हैं। वायरल वीडियो में कमांडो अरुण गौतम, वर्तमान विधायक श्याम लाल द्विवेदी जी के निज निवास में बैठे हुए हैं। जिसमें विधायक जी किसी विषय को लेकर समझाते हुए कुछ उदाहरण दे रहे हैं। जानकरी के मुताबिक़ वायरल वीडियो आज का है और कमांडो अरुण गौतम के समर्थकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह एक औपचारिक मुलाक़ात बस थी।
एक नज़र
आपको याद दिला दें कमांडो अरुण कुमार गौतम को आरोपी बनाये जाने के बाद सबसे ज़्यादा आरोप वर्तमान विधायक पर ही लगाए गए थे। सूत्रों कि माने तो कमांडो समर्थक और परिजनों ने कमांडो के ऊपर हुई कार्यवाई को राजनीतिक षड्यंत्र कहा था। हालाँकि विधायक जी ने स्वयं एक आयोजन में सारे आरोपों का खंडन करते हुए कहा था, कि सारे आरोप निराधार हैं, हम उनकी मदद करना चाहते हैं लेकिन लोग पता नहीं किसके बहकावे में आ कर गलत सलत बोल रहे हैं।
सूत्रों कि माने तो जानकारी के मुताबिक़ कमांडो अरुण कुमार गौतम कि रिहाई में भी काफ़ी मदद की गई है।
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव या शिकायत या ख़बर का स्वागत है, संपर्क करें – 9294525160
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें