CEO जिला पंचायत की मेहरबानी से सेदहा GRS और इंजीनियर को फिर मिला स्थगन

न्यायालयीन प्रकरणों पर जिला पंचायत रीवा में चल रही हीलाहवाली, न्यायालयीन प्रकरणों में समय सीमा पर प्रस्तुत नहीं किया जा रहे जवाब

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993-94 की धारा 89 और 40/92 की कार्यवाही में हीलाहवाली करने से पंचायत सचिव सरपंच और इंजीनियरों को हाई कोर्ट जबलपुर से आसानी से स्थगन का लाभ प्राप्त हो रहा है।

शिवानंद द्विवेदी, रीवा। ताजा मामला एक बार पुनः सेदहा पंचायत का है जहां सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी के द्वारा हाई कोर्ट जबलपुर में सेदहा पंचायत के पूर्व प्रभारी सचिव दिलीप कुमार गुप्ता एवं पूर्व सरपंच पवन कुमार पटेल की पांच रिट याचिकाओं को एक साथ खारिज करवाए जाने के बाद लिखित तौर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा सौरभ संजय सोनवड़े को कार्रवाई करने के लिए लेख किया गया था लेकिन जो कार्यवाही तत्काल नोटिस में उल्लेखित 07 दिवस की समयसीमा पूर्ण होने के बाद कर दी जानी चाहिए थी उसे जानबूझकर 07 सप्ताह से भी अधिक समय तक डिले किया गया जिसका नतीजा यह हुआ की एक बार पुनः सेदहा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रभारी सचिव एवं वर्तमान रोजगार सहायक दिलीप कुमार गुप्ता एवं पूर्व सरपंच पवन कुमार पटेल को धारा 89 की सुनवाई के बाद पारित आदेश जिसमें 27 लाख से अधिक की वसूली भरे जाने के लिए आवेशित किया गया था उस पर एक बार पुनः रिट याचिका क्रमांक 4695/2024 एवं 959/2024 के माध्यम से स्थगन प्राप्त हो गया है।

नोटिस नोटिस खेलकर कार्यवाही के नाम चलती रहती है खानापूर्ति
जाहिर है यदि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा सौरभ संजय सोनवड़े के द्वारा नोटिस के 07 दिवस के बाद समयसीमा पूर्ण होने के बाद एक या 2 और नोटिस देकर गबन भ्रष्टाचार के लिए तत्काल एफआईआर दर्ज करवा दी जाती तो शायद हाईकोर्ट से आसानी इस तरह स्थगन का लाभ नहीं मिलता लेकिन बड़ा सवाल यह है की जिला पंचायत में बैठे हुए वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी किसी भी पंचायती भ्रष्टाचार पर कार्यवाही के तनिक मात्र भी इच्छुक नहीं है। पंचायतीराज अधिनियम की धारा 89 की सुनवाई कई महीने चलती है इसके बाद आदेश पारित होता है और आदेश पारित होने के बाद भी कई महीने का समय आरोपी पक्ष को दे दिया जाता है जिसका नतीजा यह होता है कि आरोपी पक्ष आसानी से हाई कोर्ट में जाकर स्थगन प्राप्त कर लेते हैं और मामला फिर महीनों और वर्षों चलता रहता है।

सीईओ जिला पंचायत वेकेटिंग स्टे में भी कर रहे हीलहवाली, नही लगवा रहे त्वरित जवाब
अब बड़ा संभाल लिया है की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा सौरभ संजय सोनवडे क्या इन स्थगन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वेकेटिंग स्टे के लिए त्वरित आवेदन हाई कोर्ट जबलपुर में लगाएंगे? गौरतलब है कि इसके पहले वर्षों से पेंडिंग पड़े स्थगन आदेशों पर आज तक समय पर जवाब तक हाई कोर्ट जबलपुर में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है तो यह कैसे मान लिया जाए कि दनादन मिलने वाले इन स्थगन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा तत्परता से कार्यवाही करेंगे? इसका साफ संदेश है की स्वयं जिला पंचायत सीईओ ही नहीं चाहते कि पंचायती भ्रष्टाचार में लगाम लगे क्योंकि यदि पंचायती भ्रष्टाचार में लगाम लगाने की मंशा होती तो जिस प्रकार बिना कार्य के ही राशियों का दनादन आहरण किया जा रहा है ऐसे में बतौर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी बिना पंचायत राज अधिनियम में घुसे ही अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी जाती और बिना कार्य के राशि निकालने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती थी। लेकिन जिस प्रकार कार्यवाही करने में हीलाहवाली का खेल चल रहा है इससे एक बार पुनः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा की कार्यप्रणाली पर संदेह होना जाहिर है।

विंध्य अलर्ट समाचार के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़े Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now