शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत बुढार के धान खरीदी केंद्र जैतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए धान को चारो तरफ से तिरपाल से ठक्कर रखे जिससे धान खराब न हो तथा अतिरिक्त तिरपाल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। उन्होंने डीआरसीएस, कनिष्ठ आपूर्ति को निर्देश दिए कि धान खरीदी केंद्र का भ्रमण करे तथा धान परिवहन के कार्य को तेजी से पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। कलेक्टर ने कहा की धान खरीदी केंद्र में आने वाली धान गुणवत्ता युक्त हो और तौल काटे से मानक भर्ती के अनुसार तौलाई करवाई जाए। उन्होंने उपार्जन केंद्र पर किसानों से भी चर्चा की तथा धान उठाव के संबंध में जानकारी ली।
चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प चैनल से