सहकारी समिति चुनाव के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात

मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी नियम 1962 के तहत प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित वार्ड क्रमांक 14 रीवा के संचालक मण्डल का चुनाव किया जाना है। चुनाव के लिए सदस्यता सूची तैयार की जा रही है। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी एमबी ओझा ने सदस्यता सूची तैयार करने के लिए सहकारी निरीक्षक नीलेश पाण्डेय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तैयार सूची के संबंध में अपील प्राप्त करने एवं निराकरण करने के लिए उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। सदस्यता सूची 12 दिसम्बर को प्रकाशित की जाएगी। सूची के संबंध में दावे-आपत्तियाँ 19 दिसम्बर तक दर्ज होंगी। इनका निराकरण करके 20 दिसम्बर को सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। सूची के संबंध में 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक अपील की जा सकती है। अपील के संबंध में समुचित कार्यवाही करके 5 जनवरी 2024 तक अंतिम रूप से तैयार सूची राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now