बड़ी खबर : सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल

सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र शुरू होते ही आम पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल कर दी गई है। वह पिछले 115 दिन से निलंबित चल रहे थे राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल करने के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव पारित किया गया वहीं, सदस्यता बहाल होने पर चड्ढा ने खुशी जताई उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि फिर से वह जनता के मुद्दों को संसद के अंदर उठाएंगे। सांसद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं मैं पिछले 115 दिनों से संसद सत्र से बाहर था जनता की आवाज नहीं उठा पा रहा था, लेकिन अब मुझे खुशी है कि मेरी सदस्यता बहाल हो गई है और मैं फिर से जनता के मुद्दों को संसद के अंदर उठाऊंगा। चड्ढा को अगस्त में पांच राज्यसभा सांसदों का नाम चयन समिति में शामिल करने से पहले उनकी सहमति नहीं लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now