विधानसभा निर्वाचन 2023 : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी

विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास तथा नगर परिषद सेमरिया के संयुक्त दल द्वारा नगरीय क्षेत्र में मतदाता जारूकता रैली निकाली गयी। इसी क्रम में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास रीवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में दीवार लेखन के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूकता की शपथ दिलायी जा रही है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी स्वीप तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय नईगढ़ी में अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजनों को मतदान की शपथ दिलाई गई। नगर परिषद गोविंदगढ़ में कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर परिषद कार्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: नगर परिषद कार्यालय में समाप्त हुई। नगर परिषद सेमरिया में मतदाता जागरूकता के लिए प्रमुख स्थानों में दीवार लेखन कराया गया। सुदर्शन महाविद्यालय लालगावं में प्रोफेसर आरके पाण्डेय ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। विकासखण्ड जवा की ग्राम पंचायत बरौली ठकुरान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। नगर परिषद सिरमौर में महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now