विधानसभा निर्वाचन 2023 : ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य संपन्न

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट के एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान 2320 कंट्रोल यूनिट, 2320 बैलेट यूनिट तथा 2520 व्हीव्हीपैट का रेण्डमाइजेशन हुआ। उल्लेखनीय है कि रेण्डमाइजेशन के पश्चात प्रयुक्त होने वाली मशीनें वेयर हाउस से निकालकर इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी जिन्हें बाद में विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त आरओ को सौंपा जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले सहित जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now