आयुष्मानभव : समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में अपना योगदान दें

मिशन संचालक म.प्र. भोपाल एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार विकासखण्ड गोविन्दगढ़ में आयुष्मानभव स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ डॉ. बी. एल. मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया। गोविन्दगढ ब्लाक का चयन आयुष्मानभव स्वास्थ्य मेले के लिये चिन्हिंत किया गया है।

उन्होंने कहा कि दूसरा मेला हनुमना ब्लाक में दिनांक 13 सितंबर को आयोजित होगा। मेले में समस्त हितग्राहियों को सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। पूरे भारत वर्ष में युवक विभिन्न प्रकार के नशे में लिप्त है। विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्रों को इन प्रवृत्तियों से दूर रहना चाहिये। इस जिले में कैंसर रोग के मरीज भी बहुतायत में है। सर्वाइकल कैंसर की जॉच 30 से 65 वर्ष तक की महिलायों की जॉच कराई जा रही है। चिन्हांकन होने के उपरांत उनका इलाज संजय गॉधी अस्पताल व जिला चिकित्सालय रीवा में कराया जाता है। संचारी रोग एवं असंचारी रोग जैसी बीमारी से एक भी मौत किसी भी हितग्राही की न हो इसके लिये सम्पूर्ण स्वास्थ्य अमला प्रयास करें। टीकाकरण का कार्य यूविन पोर्टल में दर्ज होने के उपरांत ही पूर्ण माना जावेगा। समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में अपना योगदान दे सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now