चाकघाट। नगर की सीमा से लगे गौहानी (जारी) के देवांशी गेस्ट हाउस में सद्गुरु श्री वासुदेव रामेश्वर तिवारी जी महाराज की स्मृति में दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रयागराज की सीमा में स्थित देवांशी गेस्ट हाउस (गौहानी- जारी) में श्री वासुदेव रामेश्वर तिवारी जी सद्गुरु जी महाराज की स्मृति में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति एवं गुरु परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ। सायंकाल संध्या आरती ध्यान एवं भजन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ. दिनेश, आर.पी. शर्मा, देवेंद्र पांडे, अरविंद चौहान, राजू जी, संजय जैन, पहलाद जी, सुधीर कौशल, श्रीमती कुंती मिश्रा ,रामसमुझ पांडे,आदि ने गुरुजी से संबंधित अपने दिव्य अनुभव को साझा किया। रीवा के पूर्व कमिश्नर डी.एस.राय अपने उद्बोधन में कहा कि गुरुजी मानव जीवन के कल्याण के लिए ही लोगों को दिखाते रहे हैं। जात-पात ऊंच-नीच की भेद भावना से ऊपर उठकर जगत कल्याण के दिशा में कार्य करने वाले महान देवात्मा परम पूज्य सद्गुरु जी के अनुयाई परिवार की तीन दिवसीय कार्यक्रम पर प्रशन्नता व्यक्त की। दूसरे दिन दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 अप्रैल को उनके पैतृक ग्राम का भ्रमण गुरु परिवार एवं पौधा रखने वाले जनों द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूज्य सदगुरु श्री वासुदेव रामेश्वर तिवारी जी के गृहग्राम कालूपुर में विशाल भंडारा एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा। डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह बांसी, कृपा शंकर तिवारी गन्ने,विद्या रतन तिवारी, गोविंद शरण सिंह पत्रकार, प्रकाश मिश्रा,आदि की उपस्थिति प्रमुख रही। (राम लखन गुप्त)




