राजनितिक बयार : विधानसभा त्योंथर में निरन्तर सक्रिय हैं वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी


त्योंथर। जाने-माने ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी जी की त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सक्रियता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। जिस तरह से वे सक्रिय हैं और जनता के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं, उसे देखते हुए अब यह तो सुनिश्चित है कि वे चुनाव मैदान में उतरेंगे लेकिन जनता के मन में एक ही प्रश्न उठता है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि यह भी चर्चा है कि एक बड़े राजनैतिक दल द्वारा द्विवेदी जी को संकेत देकर त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय रहने को कह दिया गया है और पूरी योजना के तहत वे क्षेत्र में डटे हुए हैं। क्षेत्र में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज त्योंथर को मधुकर द्विवेदी जी जैसे सुयोग्य, प्रबुद्ध, दमदार तथा विकास कार्य कराने वाले व्यक्ति की ही जरूरत है। त्योंथर क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि पिछड़े हुए इस इलाके में अधिक से अधिक विकास कार्य कराने तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जरूरत है, जिसे मधुकर द्विवेदी जैसे समर्थ व्यक्ति को विधायक बनाकर ही पूरा किया जा सकेगा। क्षेत्र के लोग मधुकर द्विवेदी जी के व्यक्तित्व एवं प्रभाव से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। हर जाति, वर्ग, धर्म, सम्प्रदाय, मजहब के लोग उनसे दिल से जुड़े हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री मधुकर द्विवेदी जी को एक राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी में शामिल कराने की पहल चल रही है। शीर्ष स्तर पर इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई है लेकिन यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस संबंध में श्री मधुकर द्विवेदी जी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि अभी तो मैं एक पत्रकार की भूमिका निभा रहा हूं। चुनाव मैदान में तो आना ही है। यह पहले से तय हो चुका है और यह निर्णय जनता-जनार्दन की भावना को ध्यान में रखकर किया गया है। हमने सब कुछ परमात्मा एवं त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की जागरूक जनता पर छोड़ दिया है। जहां तक किसी राजनैतिक दल में शामिल होने का सवाल है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। इस संबंध में मैं दो महीने के अंदर निर्णय ले लूंगा। श्री मधुकर द्विवेदी जी का कहना है कि राजनैतिक पार्टी में शामिल होने के बाद 45 वर्ष की अपनी पत्रकारिता को मैं प्रणाम कर लूंगा और राजनीति के क्षेत्र में नैतिकता के साथ आदर्श भूमिका निभाते हुए जनसेवा करूंगा।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।