मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा सौरव संजय सोनवणे का औचक निरीक्षण शासकीय विद्यालय, गौशाला जनकहाई तथा ग्राम पंचायत केंचुआ में हुआ। इस दौरान जनपद पंचायत जवा में समीक्षा बैठक, अनुपस्थिति कर्मचारियों को अवैतनिक, लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र, कार्यवाही एवं गुणवत्ता विहीन कार्य मे जाँच करने के निर्देश दिए गए।
इन पर राडार
- ग्राम पंचायत केचुहा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया।विद्यालय के कमरो में साफ-सफाई नही पाई गयी तथा कमरे में लाइट पोल के तार रखे पाये गये। छात्रो के द्वारा मध्यान्ह भोजन में चालव एवं दाल दिया जाना बताया गया जो गुणवत्ता युक्त नही पाया गया। छात्राओं कों मेनू अनुसार मध्यान्ह भोजन नही दिया जा रहा है। जिसके संबन्ध में संबंधित शिक्षक एवं समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिये गये।
- शा0पूर्व0मा0विद्यालय केचुहा का निरीक्षण किया गया, श्री कृष्ण कुमार अतिथि शिक्षक बिना सक्षम अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में शैक्षणिक स्तर गुणवत्ता विहीन पाया गया। जिसके संबंध में शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
- ग्राम पंचायत केचुहा निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन में लाडली बहना योजना का शिविर आयोजित किया गया तथा महिलाओं की eKYC का कार्य व्ही.एल.ई. द्वारा किया गया। खाद्यान्न पर्ची 03 माह की जारी होने के बाद सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्न एक माह का दिया गया है। मौके का पंचनामा तैयार कराया गया। संबंधित सेल्समैन के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए
-
जनपद पंचायत जवा के समीक्षा बैंठक में पी0एच0ई0 के उपयंत्री श्री मरकाम सूचना के बाद भी अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैंठक में अनुपस्थित सचिव के एक दिवस का वेतन अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए।
- श्रम विभाग के अंतर्गत 24 कटेगरी में से किसी भी एक कटेगरी में नाम होने पर संबल कार्ड के पात्र होंगे। भ्रमण के दौरान खाद्यान्न पर्ची की बहुत शिकायत प्राप्त हो रही है। अतः सभी ग्राम पंचायत, पात्र महिलाओं के संबंल कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।
- प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। उपयंत्री श्री प्रताप वर्धन सिंह की सी0एफ0टी0 में बहुत कम प्रगति पाई गई। श्री प्रताप वर्धन सिंह को प्रतिदिन लाईव लोकेशन सी0ई0ओ0 जिला पंचायत/जनपद पंचायत को भेजने हेतु निर्देश दिए गए। जिस दिन श्री सिंह द्वारा लाईव लोकेशन नही भेजी जावेगी उस दिवस का वेतन काटे जाने हेतु CEO जनपद पंचायत को निर्देश दिए गए। समीक्षा में श्री विमलकांत उपयंत्री के सी0एफ0टी0 में भी कम प्रगति पाये जाने पर उन्हें एक माह के अंदर सभी आवासो को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
- ग्राम पंचायत जवा में भ्रमण के दौरान साफ-सफाई नही पाई गई। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत जवा में टेक्स वसूलने के निर्देश दिए गए। एस0बी0एम0 बी0सी0 को सभी ग्राम पंचायतों का मैप बनाये जाने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे। किन्तु ग्राम पंचायतों का मैप नही बनाये जाने पर अप्रसंन्नता व्यक्त की गई तथा जब तक सभी ग्राम पंचायत का मैप नही बन जाता तब तक बी0सी0 के वेतन भुगतान पर रोकने लगाई गई।
- प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नरेगा के कार्यो की प्रगति खराब होने के कारण श्रीमती प्रतिमा माझी सचिव ग्राम पंचायत बरौली ठकुरान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने तथा वेतन भुगतान पर आगामी आदेश तक रोक लगाये जाने का निर्देशित किया गया।
- प्रधानमंत्री आवास में 85 प्रतिशत से कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत के सचिव का वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई तथा 98 प्रतिशत आवास पूर्ण कराने वाले ग्राम पंचायतो के सचिव को प्रशंसा पत्र दिये जाने के भी निर्देश दिये गये।
- प्रधानमंत्री आवास में 85 प्रतिशत से कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत के सचिव का वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई तथा 98 प्रतिशत आवास पूर्ण कराने वाले ग्राम पंचायतो के सचिव को प्रशंसा पत्र दिये जाने के भी निर्देश दिये गये।
- गौशाला की समीक्षा के दौरान गौशाला निर्माण कार्यो हेेतु राशि आहरण करने के पश्चात काम न कराने वाले ग्राम पंचायतो के सचिव से राशि वसूली की कार्यवाही किए जाने एवं संबधित सचिवों के 2-2 वेतनवृद्वि रोकने हेतु निर्देशित किया गया।
- गौशाला की समीक्षा के दौरान गौशाला निर्माण कार्यो हेेतु राशि आहरण करने के पश्चात काम न कराने वाले ग्राम पंचायतो के सचिव से राशि वसूली की कार्यवाही किए जाने एवं संबधित सचिवों के 2-2 वेतनवृद्वि रोकने हेतु निर्देशित किया गया।
- गौशाला एवं अमृत सरोवर के कार्यो का कार्य पूर्ण न होने के बावजूद पूरी राशि आहरित कराए जाने के कारण तत्कालीन सीईओ जनपद तथा सहायक लेखाधिकारी नरेगा तथा कार्य का सत्यापन करने वाले सहायक यंत्री तथा मूल्यांकन करने वाले उपयंत्री के सभी कार्यो की पिछले 2 वर्षो से कितने कार्य कराए गए तथा कितने राशि का भुगतान किया गया है, उन सभी कार्यो एवं आहरित राशि की जॉच जिला स्तर से टीम गठित कर जांच कराई जावे।
- गौशाला के ग्राम पंचायत हरदोली , कंचनपुर के सचिव द्वारा कार्य पूर्ण न होने पर आहरित राशि एक सप्ताह के अन्दर जिला पंचायत में जमा करने के निर्देश दिए गए।
- गौशाला के ग्राम पंचायत हरदोली , कंचनपुर के सचिव द्वारा कार्य पूर्ण न होने पर आहरित राशि एक सप्ताह के अन्दर जिला पंचायत में जमा करने के निर्देश दिए गए।
- गौशाला ग्राम पंचायत बरेतीकला के सचिव का कार्य पूर्ण न होने तक वेतन भुगतान पर रोके लगाई गई। ग्राम पंचायत चम्पागढ में गौशाला एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर की राशि आहरण करने के बाद कोई भी कार्य न कराए जाने के कारण सचिव श्री हीरामणि कोल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
- ग्राम पंचायत कांटगी एवं देवरी के बिना कार्य के ही पूरी राशि आहरित किये जाने के कारण उक्त ग्राम पंचायत के सभी कार्यो की जांच जिला से कमेटी गठित कर कराई जावे। सचिव श्री राजाराम कोल ग्राम पंचायत पुरौना, कटांगी को कारण बताओ सूचना पत्र करें। सचिव श्री जयकरण कोल को राशि अहरित किये जाने के बाद कार्य नही कराये जाने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाने के निर्देश।
- ग्राम पंचायत हरदोली के आंगनबाडी भवन एवं स्वच्छता परिसर की राशि सचिव श्री मनोज तिवारी द्वारा आहरित कर कार्य गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने के कारण सम्पूर्ण आहरित राशि जिला पंचायत में जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- सहायक यंत्री जनपद पंचायत जवा समस्त ग्राम पंचायत का भ्रमण करे तथा जहां गुणवत्ता विहीन कार्य कराए गए है उनका प्रतिवेदन एवं कार्य की फोटो अधोहस्ताक्षरी को प्रतिदिन प्रेषित करना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों का भ्रमण न करने एवं फोटो नही भेजने पर इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
एक नज़र
शायद रीवा जिले में पहली बार किसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( जिला पंचायत रीवा ) द्वारा इतने बड़े स्तर में छोटे – छोटे बिंदुओं को लेकर बन्दर बाँट करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाई की गई है। जबकि पंचायती राज में भ्र्ष्टाचार की जड़ें काफी पुरानी हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि इस औचक निरीक्षण में दिए गए निर्देशों का कितना पालन होता है।
Post Views: 196