बेरोजगारों के लिए बड़ी पहल, यहाँ मिलेगी सभी को नौकरी बस कर लीजिये ये काम

file

मध्यप्रदेश रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में 10 फरवरी को संभागीय आईटीआई रीवा में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन रोजगार विभाग तथा आईटीआई रीवा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 14 कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें फ्लिपकार्ट, पगट टेक्नोलाजी नोयडा, पोलीमेडी केयर लिमि. फरीदाबाद, विकास ग्रुप हरियाणा, लावा इंटरनेशनल लिमि. नोयडा, एरोन कम्पोजिट अहमदाबाद, जायडस वेलनेस अहमदाबाद, इथिक्स ग्रुप सूरत, सुजुकी आटोमोबाइल कंपनियां शामिल हैं। रोजगार मेले में सार्थक इंजीनियरिंग, मेडीकेयर हायजीन अहमदाबाद, ई-कॉम एक्सप्रेस हरियाणा, एक्सप्रेस ब्राीज हरियाणा तथा वर्क टू गेदर प्राइवेट लिमि. रीवा शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं या उससे अधिक की कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयन के उपरांत अभ्यर्थी को 10 हजार से 15 हजार रूपये तक वेतन एवं परिलब्धियां कंपनी के नियमानुसार देय होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ के साथ मेले में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठायें।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now