विधानसभा अध्यक्ष ने विकास यात्रा में किया 3.75 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास

नईगढ़ी। जिले भर में 5 फरवरी से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्रा जारी हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मऊगंज विकासखण्ड के ग्राम नौढ़िया तथा नगर परिषद नईगढ़ी में आयोजित विकास यात्राओं में भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने नईगढ़ी में 3 करोड़ 75 लाख 16 हजार रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात आमजनता को दी। विकास यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 2 करोड़ 60 लाख 42 हजार रूपये से निर्मित स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों तथा नर्सों के 10 आवासों का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समारोह में 75 हजार रूपये की लागत से बनाये जा रहे नगर परिषद के कार्यालय भवन तथा अष्ठभुजा देवी मंदिर परिसर में 39 लाख 14 हजार रूपये की लागत से बनाये जा रहे सुलभ काम्पलेक्स का शिलान्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समारोह में लाडली लक्ष्मी योजना से 3 बेटियों सोनाली, नित्या जायसवाल तथा मान्या को छात्रवृत्ति का वितरण किया।

विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास यात्रा सरकार द्वारा आमजनता के कल्याण तथा विकास के कार्यों की जानकारी देने के लिए की जा रही है। यात्रा के दौरान क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों में हुए कार्यों प्रगति को हम रेखांकित कर रहे हैं। इसके साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। किसी कारण वश यदि कोई हितग्राही योजना का लाभ वंचित रह गया है तो उसे भी विकास यात्रा में लाभांवित किया जा रहा है। नईगढ़ी में पिछले एक वर्ष में कई बड़े निर्माण कार्य किये गये हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व 35 करोड़ की सड़क और बस स्टैण्ड का भूमिपूजन किया गया था, इनका निर्माण तेजी से किया जा रहा है। नईगढ़ी से देवतालाब सड़क का 39 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है जहां कभी पैदल चलना मुश्किल था वहां चमचमाती पक्की सड़कें हैं। नईगढ़ी में स्टेडियम निर्माण के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता नईगढ़ी में बाणसागर का पानी पहुंचाना है। हम पूरी ताकत से इसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। नईगढ़ी में बाणसागर का पानी पहुंचते ही एक ओर खेतों में समृद्धि आयेगी वहीं दूसरी ओर नईगढ़ी वासियों को पीने के लिए सोन नदी का पानी मिलेगा। विकास की अनेक योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा है। हाल ही में ही मुख्यमंत्री जी ने लाडली लक्ष्मी बहना योजना की घोषणा की है जिसमें पात्र बहन को हर महीने एक हजार रूपये की राशि दी जायेगी। इन्हीं सब विकास कार्यों का संदेश देने के लिए विकास यात्रा आयोजित की गयी है।

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष नमिता गुप्ता ने भी आमजनों को संबोधित किया। विकास यात्रा के नोडल अधिकारी एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी ने यात्रा के उद्देश्यों तथा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नईगढ़ी नगर परिषद में कर्मकार मंडल योजना से 75 हितग्राहियों को प्रसूती सहायता तथा 1194 विद्यार्थियों को शिक्षण अनुदान दिया गया। स्वनिधि योजना से 352, प्रधानमंत्री आवास योजना से 1103, विधवा पेंशन से 165 तथा 79 हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिया गया है। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती विभा शर्मा, श्रीमती सुनीता पटेल, जनपद अध्यक्ष मऊगंज श्रीमती नीलम सिंह, सरपंच नौढ़िया रामसलोने पटेल, श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री मन्नूलाल गुप्ता स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now