मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत फाइलेरिया से बचाव के लिए चयनित पांच विकासखण्डों में 10 से 22 फरवरी तक एमडीए-आईडीए सामूहिक दवा सेवन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता एवं जनजागरूकता के लिए आज 9 फरवरी को शाम 4 बजे से मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला आयोजित की गयी है। उपरोक्त कार्यशाला जिला चिकित्सालय मीटिंग हॉल में आयोजित की गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त प्रिंट्स एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से कार्यशाला में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160
Post Views: 129