पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिए तत्काल करें आवेदन

अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये हैं कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए एमपी टास के पीएमएस मॉड्यूल में 20 फरवरी तक नवीन आवेदन करें। उन्होंने कहा कि नवीन आवेदन के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के 4621 छात्रों का एडमिशन हुआ है जबकि छात्रवृत्ति के लिए केवल 2509 छात्रों ने ही आवेदन किया है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1243 छात्रों ने एडमिशन लिया है जबकि छात्रवृत्ति के लिए केवल 564 छात्रों ने ही आवेदन किया है।

अपर कलेक्टर ने कहा है कि एमपी टास के पीएमएस मॉड्यूल में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए छात्रों का रिजल्ट तत्काल अपडेट किया जाय और जिन छात्रों के बैंक खाते एनपीसीआई एक्टिव न होने के कारण छात्रावास एवं आवास सहायता के भुगतान लंबित हैं। उन छात्रों के बैंक खाते आधार नंबर से लिंक कराकर छात्रों की छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता का भुगतान करना सुनिश्चित करें। नवीनीकरण वाले छात्रों के आवेदनों का नोडल संस्थाओं द्वारा 20 फरवरी तक शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाय।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now