सीईओ जिला पंचायत ने त्योंथर में की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा

जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने गत दिवस जनपद पंचायत त्योंथर में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर, परियोजना अधिकारी   मनरेगा, सहायक यंत्री मनरेगा, उपयंत्री, एपीओ, एएओ, ग्राम पंचायत के सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जल गंगा संवर्धन अभियान की  ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, मनरेगा में श्रम नियोजन के कार्यो में प्रगति लाएं।  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे, जियो टैग, आवास पूर्णता एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय सीमा में कराएं। सभी ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक समग्र आईडी में ई केवाईसी कार्य अभियान चलाकर शीघ्र पूरा करें।

अनुपस्थितों को नोटिस जारी – सीईओ जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक से अनुपस्थित जनपद पंचायत त्योंथर के ग्राम पंचायत सचिवों तथा ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक से अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिव कोरावं प्रभाकर दुबे, सचिव बारीकला श्यामाचरण मिश्र, सचिव मांगी मनोज शुक्ल, सचिव अतरैला-11 मोहितलाल कोल, सचिव गढ़ी देवेन्द्र तिवारी, सचिव रजहा अमर सिंह, सचिव सूती अरविन्द सिंह सूती तथा ग्राम पंचायत सचिव अमिलकोनी रामचन्द्र द्विवेदी को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक से अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायक नौवास्ता श्रीमती उमा पाण्डेय, किरण तिवारी ऊँचीऔनी, किरण मिश्रा बाजरा, पंकज विश्वकर्मा घुमा, वीरेन्द गौतम कोनीखुर्द, सुशील गौतम अमिलिया, मनोज मुड़हा खाम्हा, मारुती नंदन तिवारी पुरवा मनीराम एवं ग्राम रोजगार सहायक कोरांव गणेश मिश्र को सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now