ई केवाईसी में लापरवाही बरतने पर सेल्समैन तथा दुकान निलंबित

खाद्य सुरक्षा योजना के सभी हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। ई केवाईसी अपडेशन में लापरवाही बरतने पर उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन और दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि त्योंथर तहसील में उचित मूल्य दुकान कोनियाखुर्द के सेल्समैन गजेन्द्र सिंह को ई केवाईसी न करने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद ई केवाईसी में लापरवाही बरतने पर एसडीएम त्योंथर संजय जैन ने सेल्समैन गजेन्द्र सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उचित मूल्य दुकान कोनियाखुर्द को आवश्यक खाद्यान्न वितरण के लिए उचित मूल्य दुकान कोटराखुर्द से संबद्ध कर दिया गया है। इसी तरह सिरमौर विकासखण्ड में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बंदराव तिवरियान में भी ई केवाईसी करने में लापरवाही बरतने पर एसडीएम द्वारा नोटिस दिया गया नोटिस का उत्तर न देने तथा ई केवाईसी कार्य में प्रगति न होने पर एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा ने उचित मूल्य दुकान बदराव तिवरियान को निलंबित करने तथा इसे सेवा सहकारी समिति बदराव से संबद्ध करने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के तहत की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now