जिला, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों में आज मनाया जाएगा पंचायत दिवस

जिले भर में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तर, जनपद पंचायत तथा सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायत दिवस से जुड़े समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि पंचायत दिवस समारोह में पंचायत राज संस्थाओं के सभी पदाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का समारोह में सजीव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए। इस ग्राम सभा में सरपंच, पंचगण, ग्राम सभा के सदस्य, नोडल अधिकारी, स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करें। पंचायत दिवस समारोह में स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण की गतिविधियों से आमजनता को अवगत कराएं। जन सहयोग से गांव की जल संरचनाओं की साफ-सफाई एवं सुधार का कार्य कराएं। समारोह में स्वच्छ सुजल गांव की सभी को सामूहिक रूप से शपथ दिलाएं। ग्राम पंचायत भवन में ग्राम जल स्वच्छता समिति के नाम प्रदर्शित कराएं। आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से स्वास्थ्य रक्षा तथा पोषण को बढ़ावा देने की गतिविधियों से जुड़े आयोजन करें। शासन की मंशानुरूप राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह का आयोजन करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now