कृषक जनप्रतिनिधियों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनाएं – कलेक्टर

जिले भर में सभी तहसीलों में फार्मर आईडी बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तहसीलदारों को कृषक जनप्रतिनिधियों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कृषि भूमिधारी मंत्रीगणों, सांसद, विधायकगणों, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगणों तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगणों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवाएं। ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंचगणों की भी फार्मर आईडी बनाएं। साथ ही जनप्रतिनिधियों को फार्मर आईडी एवं डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन से होने वाले लाभों के संबंध में भी अवगत कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now