ब्रेकिंग न्यूज : जवा में महुआ बिनने गए अधेड़ पर भालुओं के झुंड ने किया हमला

जवा-रीवा जिले के अतरैला वन परिक्षेत्र अंतर्गत बौलिया घाट के जंगल में महुआ बिनने गए अधेड़ रामनक्षत्र मिश्रा पर भालुओं के झुंड ने प्राण घातक हमला कर दिया। जिस कारण अधेड़ को काफी गंभीर चोटें आई। भालुओं के हमले के बाद अधेड़ व्यक्ति किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागते हुए अपने घर पहुचा।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम हरदिहाई टोला देवखर निवासी रामनक्षत्र मिश्रा रात्रि तकरीबन 3 बजे बौलिया घाटी के जंगल में महुआ बिनने गए थे वो महुआ बिन रहे थे तभी आधा दर्जन की संख्या में भालू का झुंड पहुंचा जिन्हें देखकर वह अपने आप को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन भालुओं के झुंड ने एक साथ राम नक्षत्र मिश्रा पर हमला बोल दिया और उनके मुंह को नोचने लगे।इस दौरान वो अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे लेकिन सुनसान जंगल मे कोई बचाने नही पहुचा।

किसी तरह वो घायल अवस्था में भालुओं के बीच से निकलकर अपने आप को बचाने में सफल रहे और भागते हुए अपने घर पहुंचे। जिन्हे तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा लाया गया, हालत नाजुक होने पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया जहा पर उनका इलाज चल रहा है। एसडीओ वन परिक्षेत्र अतरैला हृदय लाल सिंह ने बताया की घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग द्वारा भालुओं के झुंड की तलाश जारी कर दी गई हैं। (अनूप कुमार गोस्वामी, जवा)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now