पानी की हर बूंद को सहेजने के लिए गांव-गांव हो रहे जल संरक्षण के कार्य

जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत पानी की हर बूंद को सहेजने और धरती माँ के जल भण्डार को समृद्धि करने के लिए बड़े पैमाने पर जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। अमृत सरोबर और खेत तालाबों के निर्माण के साथ पुराने तालाबों और स्टाप डैंप की साफ सफाई और सुधार का कार्य किया जा रहा है। कुंएं और नलकूपों में रिचार्ज पिट बनाये जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मऊगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत झलवार में सहायक यंत्री अंकिता सोहगौरा एवं उपयंत्री बैकुंठ शुक्ला ने खेत तालाब तथा टूबवेल में रिचार्ज पिट निर्माण का लेआउट देकर इनका निर्माण कार्य शुरू कराया। वन विभाग द्वारा महेबा वन क्षेत्र में चेकडैम्प निर्माण और परकुलेशन डैम्प में सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम मुरली में जल चौपाल का आयोजन करके ग्रामवासियों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। पीएचई विभाग ने ग्राम घूमा कटरा में नल जल योजना की पाइप लाइन में लिकेज का सुधार कराया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हनुमना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत फूलबजरंग सिंह में तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने जनपद पंचायत सिरमौर में अमृत सरोबर का निरीक्षण किया। सहायक यंत्री अंकिता सोहगौरा ने ग्राम हटवा सोरेहान में चेकडैम्प का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत दादर में तीन हैण्डपंपों में रिचार्ज पिट का निर्माण शुरू कराया गया। अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र चोरहटा में रोजर पावर टेक्नालॉजी औद्योगिक इकाई एवं यश इंडस्ट्री में रेनवाटर हार्वेÏस्टग सिस्टम बनाया गया। मऊगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गढवा में खेत तालाब का निर्माण शुरू कराया गया। इसी तरह जिले भर में जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। स्वसहायता की महिलाओं  तथा जन अभियान परिषद से जुड़े संगठनों ने कई गांव में जन जागरूकता कार्य आयोजित किये। ग्राम कटकी और तेंदुआ में जल रैली निकाली गयी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।