पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव राजपूत की रीवा जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक – कानून-व्यवस्था और नशामुक्त समाज के लिए सख्त दिशा-निर्देश

रीवा जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत और नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री गौरव राजपूत ने रीवा जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में आईजी श्री गौरव राजपूत ने विशेष रूप से पेट्रोलिंग और गश्त को अनिवार्य कर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस बल को संवेदनशील क्षेत्रों में शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक नियमित गश्त करना होगा।

आईजी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को, विशेष रूप से ग्रामीण थाना प्रभारियों को, रात्रि में अपने क्षेत्र का भ्रमण करने और थाने में मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान, उन्होंने नशे के खिलाफ एंटी ड्रग कैंपेन चलाने और अवैध नशीले पदार्थों, जैसे कोरेक्स, शराब, गांजा आदि की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही। बैठक में आईजी श्री गौरव राजपूत ने अधिकारियों से इन निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आह्वान किया, ताकि समाज में भयमुक्त और नशामुक्त वातावरण बन सके। इस बैठक मे जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना/चौकी प्रभारी भी उपस्थित थे। आईजी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे जनसंवाद बढ़ाकर लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करें और सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताओं का समाधान करें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now