फरियादी प्रकाश मिश्रा पिता चित्रसेन मिश्रा निवासी बड़ी बराती थाना लौर जिला मऊगंज, हाल निवासी खन्ना बोरी कम्पनी चोरहटा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि एक हफ्ते पहले ही मैने नीली रंग की टी.व्ही.एस अपाचे मोटर सायकल कीमत 1.5 लाख रूपए खरीदी थी। जिसे दिनांक 1/12/24 को रात्रि करीबन 9.30 बजे जीतू गुप्ता के घर के सामने लखौरी बाग मे खड़ी कर दिया था, जहाँ से कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। सूचना पर अपराध क्र. 576/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीबध्द कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी गई। दिनांक 7/12/2024 को मुखबिर से सूचना पर आरोपी रोहित पटेल पिता मंगल प्रसाद पटेल निवासी लखौरी बाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई नई टी.व्ही.एस अपाचे मोटर सायकल कीमत 1.5 लाख रूपए जप्त कर ली गई और आऱोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया। न्यायलय के आदेश के बाद आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।
चोरी की मोटर सायकल बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द सिंह राठौर, स.उ.नि तामेन्द्र सिंह, प्र.आर. सुशील शर्मा, प्र.आर. लेखराज सिंह, आर. वेदप्रकाश, आर. संजीत यादव, आर सुधीर शुक्ला, आर. रबी पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सेन, आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Post Views: 185