मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल ने दिव्यांग की नौकरी की राह की आसान

शासन के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांगों को अपनी शिक्षा बेहतर करने के लिए नि:शुल्क सहायता दी जाती है। इस सहायता का लाभ लेकर कई दिव्यांग उच्च शिक्षा और स्वरोजगार के सपने साकार कर रहे हैं। इन्हीं दिव्यांगों में शामिल रीवा जिले की सेमरिया तहसील के मौहरा ग्राम के प्रिंसू पाठक को मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना से नि:शुल्क मोटराइज्ड तिपहहिया साइकिल मिली। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा रेडक्रास समिति के चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने दिव्यांग प्रिंसू पाठक को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की। ट्राईसाइकिल पाकर प्रसन्न प्रिंसू पाठक ने कहा कि पैरों में दिव्यांगता के कारण मुझे आने-जाने में बहुत तकलीफ होती थी। इन्हीं कठिनाईयों के बीच मैंने बी कॉम के साथ ही पीजीडीसीए का कोर्स किया है। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिल जाने से मैं अब अपनी इच्छा के अनुसार कहीं भी आसानी से आवागमन कर सकूंगा। शासन द्वारा दिव्यांगों को शासकीय सेवा में भी आरक्षण का लाभ देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब मेरा पहला लक्ष्य है कि इस अवसर का लाभ उठाकर मैं शासकीय सेवा में आ जाऊं। मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल मिलने से मुझे अब आसानी से सरकारी नौकरी मिल सकेगी। शासन की दिव्यांग प्रोत्साहन योजना मेरे लिए वरदान साबित होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now