प्रतिभाशाली युवा ही देश को विश्वगुरू और आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे – उप मुख्यमंत्री

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग का 17वां पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एमबीए विभाग के विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान किए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से विश्वगुरू और आर्थिक महाशक्ति बनने के मार्ग पर अग्रसर है। रीवा भी हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। विकास के महायज्ञ में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की होती है। प्रतिभाशाली युवा ही देश को विश्वगुरू और आर्थिक शक्ति बनाएंगे। हमें आप जैसे युवाओं की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है। आप सब अपने प्रतिभा से अपने परिवार, समाज और रीवा का नाम रोशन करेंगे। एमबीए विभाग के विद्यार्थी प्रबंधन के साथ संस्कृति, खेल, कला तथा अन्य कई क्षेत्रों में अपनी शानदार प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं। आप सब नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा शिक्षा के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहाँ के अधोसंरचना विकास और आर्थिक विकास का प्रभाव हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। एमबीए विभाग के शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थी अनेक संस्थानों और कंपनियों में प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ कठिन परिश्रम आवश्यक होता है। आप सब नए स्टार्टअप आरंभ करें। आज रीवा और पूरे देश को प्रतिभाशाली युवाओं की आवश्यकता है। आप सबके लिए अनेक अवसर बाहे पसारे इंतजार कर रहे हैं। आत्मविश्वास और प्रतिभा से भरे हुए आप सब रीवा को सर्वश्रेष्ठ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अवश्य निभाएंगे। एमबीए विभाग ने डॉ अतुल पाण्डेय विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिन प्रतिभाओं को तराशा है उनकी सफलता हम सबका गौरव बढ़ाएगी।

समारोह में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ राजकुमार आचार्य ने कहा कि स्थाई विकास के लिए प्रबंधन का श्रेष्ठ होना आवश्यक है। एमबीए विभाग पिछले 17 वर्षों से हमें श्रेष्ठ प्रबंधन करने वाले दे रहा है। प्रोफेसर व्हीसी सिन्हा ने प्रबंधन के जिस संस्थान की नीव रखी थी वह प्रतिभा को निखारने का केन्द्र बन गया है। समारोह में प्रोफेसर एनपी पाठक तथा विभागाध्यक्ष डॉ अतुल पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, श्री परमजीत सिंह डंग, प्राध्यापकगण, गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now