संयुक्त संचालक ने किया माध्यमिक शाला का किया निरीक्षण

कमिश्नर बीएस जामोद ने मैदानी स्तर पर विभिन्न विभागों में समन्वय के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संभागीय और जिला स्तर के अधिकारी भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल तथा अस्पतालों का निरीक्षण करें। इस क्रम में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी ने मैहर जिले के भ्रमण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला किरहाई अमरपाटन का निरीक्षण किया। संयुक्त संचालक ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से पठन-पाठन के संबंध में जानकारी ली। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन के वितरण के संबंध में उन्होंने जानकारी ली। स्वसहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है। संयुक्त संचालक ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now