जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश

कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज 80 आवेदकों ने अपनी समस्यायें बताई। संबंधित अधिकारियों को समाधान कारक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर डॉ. अनुराग तिवारी एवं तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने लोगों की समस्यायें सुनीं।

जनसुनवाई में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शुभम कुशवाहा, दुर्गा शुक्ला, मंगलेश्वर साकेत आदि ने केन्द्रीय पुस्तकालय के नियमित खुलने से संबंधित आवेदन दिया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर जाकर परीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इटौरा निवासी तरूणेन्द्र मिश्रा, राजनाथ मिश्रा तथा राममिलन मिश्रा ने चोरहटा से रतहरा वाईपास सड़क के सर्वे की विसंगति से संबंधित आवेदन दिया जिसे तहसीलदार हुजूर को परीक्षण करने हेतु प्रेषित किया गया। अतरैला निवासी राममिलन के आदेश की नकल दिलाये जाने के आवेदन को तहसीलदार जवा को तथा चोरहटी वार्ड क्रमांक 4 निवासी राजेश साकेत के पानी की समस्या के आवेदन पर तहसीलदार हुजूर को निराकृत किये जाने हेतु निर्देश किये गये। मौहरिया निवासी रामाश्रय तिवारी के नकल दिलाये जाने के आवेदन, तमरा बांसी निवासी लालमणि नामदेव के बिजली बिल सुधार के आवेदन तथा पहड़िया निवासी रामनिवास कोल के हैण्डपंप सुधार के आवेदन को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। इसी प्रकार गुढ़ निवासी पार्वती चिकवा ने संबल योजना का लाभ दिलाने का आवेदन किया जिसे नगर परिषद के सीएमओ को कार्यवाही करने तथा विश्वेश्वर द्विवेदी ढेकहा के स्वीकृत नक्शे से अधिक भूमि में भवन निर्माण के आवेदन को नगर निगम रीवा को प्रेषित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। राजकुमार सिंह बौसड़ निवासी के सीमांकन  कराने के आवेदन को तहसीलदार जवा को तथा तमरा बांसी के मनीश्ा कोरी के खाद्यान्न प्रदाय कराने के आवेदन को खाद्य अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now