सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बाईपास सर्जरी कराने वाले तीन रोगियों से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जाकर डॉक्टरों से भेंट की। उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को विश्व ह्मदय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सुपर हॉस्पिटल में विंध्य के ह्मदय रोगियों को बड़ी राहत दी है। यहां ओपन हार्ड सर्जरी, बाईपास सर्जरी, एन्जियोप्लास्टी तथा एन्जियोप्लाग्राफी का लाभ हजारों ह्मदय रोगी उठा चुके हैं। उपचार की सुविधाएँ बढ़ाने के लिए शीघ्र ही सुपर हास्पिटल में एक नई कैथलैब मशीन उपलब्ध हो जायेगी। इसके क्रय को मंजूरी दे दी गयी है। इस हास्पिटल के डॉक्टरों ने दो दिन पूर्व तीन गरीब महिलाओं को आयुष्मान योजना का लाभ देते हुए सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी करके उनकी जान बचाई है। इसके लिए मैं ह्मदय रोग विशेष डॉ. राकेश सोनी, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. व्हीडी त्रिपाठी, अविनाश शुक्ला तथा ह्मदय रोग विभाग के सभी डॉक्टरों एवं सभी पैरामेडिकल विभाग को बधाई देता हूँ। उप मुख्यमंत्री ने आपरेशन करने वाली टीम के सदस्यों को केके खिलाकर बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ह्मदय रोग वार्ड का भ्रमण करते हुए बाईपास सर्जरी करने वाली टीम महिला रोगियों की कुशल क्षेम पूंछी। उप मुख्यमंत्री से मिलकर रोगियों के चेहरे पर संतोष और आभार की मुस्कान तैर रही थी। उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को रोगियों के उपचार के संबंध में निर्देश दिये। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के संचालक डॉक्टर अरूण श्रीवास्तव, डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक संजय गांधी हॉस्पिटल डॉ. राहुल मिश्रा तथा अन्य डॉक्टर एवं रोगियों के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now