त्योंथर ब्रेकिंग : सोहागी पहाड़ में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, हादसे में खलासी और चालक घायल

रीवा जिले के विधानसभा त्योंथर 70 में सोहागी पहाड़ से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पहले भी कई भीषण हादसों में लोगों ने अपनी जाने गवाईं या अपनों से बिछड़ गए। कई बार जाँच बैठी, आला अधिकारीयों ने रिपोर्ट बनाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क निर्माण कंपनी बंसल कंस्ट्रक्शन पर सड़क निर्माण में लापरवाही व अमानक रूप से सड़क निर्माण का आरोप भी लगाया गया था। साथ ही उनके द्वारा पहाड़ के कई हिस्सों में सड़क पर बनी नालियों जैसी आकृतियों को लेकर सवाल भी उठाये गए थे बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए जिससे की सोहागी पहाड़ पर हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सके।

क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक आज देर रात सोहागी पहाड़ से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक हाइवा बुरी तरह से पलटी खा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल में घायल चालक सद्दाम हुसैन पिता मो. रफीफ उम्र 32 वर्ष निवासी थाना मोदा, जिला हमीदपुर, उत्तर प्रदेश और खलासी रोहित वर्मा पिता सतेंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी थाना खन्ना, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश को तत्काल सिविल अस्पताल त्योंथर के लिए रवाना किया और दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को तत्काल जेसीबी से हटवाने लगे। देर रात में ही चालक और खलासी का सिविल अस्पताल त्योंथर में इलाज शुरू हुआ और दोनों ही सुरक्षित हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now