लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर रूकेगी वेतन वृद्धि – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का भलीभांति अध्ययन करके सही जवाब दर्ज कराएं। इससे आधे से अधिक शिकायतों का निराकरण हो जाएगा। संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण करके विभाग की ग्रेडिंग में सुधार करें। सीएम हेल्पलाइन की 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सभी 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का 50 प्रतिशत सात दिवस में निराकृत कराएं। लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर जिम्मेदारी तय करके अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकी जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि अभी भी पीएचई, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित हैं। इनका निराकरण कर ऑनलाइन प्रतिवेदन दर्ज कराएं। एसडीएम तत्परता से कार्यवाही कर जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित सभी शिकायतों का निराकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि 23 से 28 सितम्बर तक विकासखण्डों में दिव्यांगों के स्वास्थ्य जाँच के नि:शुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में दिव्यांगों की जाँच की जाएगी। जाँच के बाद पात्र पाए जाने पर उन्हें नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण प्रदान किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिव्यांग शिविरों में मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम दिव्यांग जाँच शिविर के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से आमजनता तक शिविरों की जानकारी दें, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग इनका लाभ उठा सकें।

बैठक में कलेक्टर ने आगामी फसल के लिए खाद की उपलब्धता, फसलों में कीट प्रबंधन, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की निगरानी तथा पेयजल स्रोतों के शुद्धिकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सड़कों के सुधार, निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाने तथा स्वच्छता अभियान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर प्रपंज आर, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now