रफ़्तार का क़हर : ग़ुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम, पुलिस बल तैनात

जवा। इस वक्त की बड़ी खबर रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत जवा चौराहे से है जहां गुस्साए परिजनों ने जवा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक देर रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार जितेंद्र भारती एवं विजय वर्मा उम्र 23 से 25 वर्ष, जवा से अपने घर जा रहे थे को इसी दौरान टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के चपेट में आए एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज सिविल अस्पताल जवा में चल रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो बड़े पैमाने पर इकट्ठा होकर जवा चौराहे पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। आपको बता दे जवा थाना अंतर्गत कई बार इस तरह से विभिन्न अक्रोशित परिजनों द्वारा चक्काजाम किया जात रहा है जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो जाता है। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है और अभी तक परिजनों कि मांग सामने नहीं आई है। (अनूप गोस्वामी)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now