एक पौधा माँ के नाम अभियान में कृषि महाविद्यालय में रोपे गए 560 पौधे

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पृथ्वी का हरा-भरा रहना आवश्यक है। देश के प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर जिले भर में एक पौधा माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद तथा नोडल अधिकारी वृक्षारोपण प्रवीण पाठक ने बताया कि अभियान के तहत कृषि महाविद्यालय रीवा में सुगंध उपवन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने 560 औषधीय पौधों का रोपण किया। इसके साथ-साथ महाविद्यालय के छात्रावास, आवासीय कालोनी, डेयरी यूनिट, बैंक भवन तथा गेस्ट हाउस परिसर में भी पौधे रोपित किए गए।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now